44 साल पहले भारत में अपनी प्रोडक्शन बंद कर चुकी जावा मोटरसाइकिल में एक बार फिर भारत में कमबैक कर लिया है। कंपनी ने मुंबई में हुए एक इवेंट में अपने तीन नए मॉडल को पेश किया जिसमें दो मॉडल जावा और जावा 42 में 300 सीसी इंजन लगा हुआ है जबकि तीसरे पेराक मॉडल में 334 सीसी का इंजन है जिसे फैक्ट्री कस्टम मोटरसाइकिल के तौर पर लॉन्च किया गया है।
इन मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग मध्यप्रदेश के पीथमपुर में की जाएगी। कंपनी ने फिलहाल देशभर में 105 डीलर्स अपॉइंट किए हैं। इन मोटरसाइकिल की डिलेवरी साल 2019 में शुरू की जाएगी।
भारत में जावा मोटरसाइकिल का मुकाबला 350-500 सीसी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग की सबसे पुरानी कंपनी रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल से होगा। दोनों ही कंपनी भारत की दिग्गज कंपनियां है।
अब देखना यह है कि क्या 44 साल बाद वापसी करने वाली जावा रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे पाती है या नहीं। आइए देखते हैं जावा मोटरसाइकिल और रॉयल एनफील्ड में क्या है खास...
डिजाइन और स्टाइल
1955 से अब तक भारत में बनने वाली रॉयल एनफील्ड के लुक में कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह ही विंटेज और क्लासी लुक में डिजाइन किया गया है। इसके राउंड हेडलैंप, सिंगल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मिनिमल बॉडीवर्क इसे पूरी तरह से रेट्रो लुक देने में कामयाब होती है। इसी खास रेट्रो डिजाइन की वजह से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
जबकि जावा कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल को थोड़ा हैवी लुक में डिजाइन किया है। एक ओर जहां एनफील्ड में थोड़ा मॉडर्न अपील भी देखने को मिल जाती है वहीं जावा ने अपनी मोटरसाइकिल को प्योर रेट्रो लुक में डिजाइन किया है जो 60 और 70 के दशक की जावा की यादें ताजा करता है। इसक बॉडी में कहीं जगह क्रोम का यूज किया गया है जो विंटेज जावा में भी होता था।
इंजन और ट्रांसमिशन
दोनों ही मोटरसाइकिल काफी दमदार इंजन से लैस है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 में 346 सीसी का एयर कूल्ड और लॉन्ग स्ट्रोक इंजन है जो 5,250rpm पर 20PS की ताकत और 4,000rpm पर 28Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसका इंजन सिर्फ 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, जावा मोटरसाइकिल की दो मोटरसाइकिल 'जावा', 'जावा 42' में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 27PS का मैक्सिमम पावर और 28Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। जबकि जावा की बॉबर लुक वाले पेराक मॉडल में 334 सीसी का इंजन है जो 30hp का पावर और 31Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।
सस्पेंशन और डायमेंशन
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 में 35mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में ट्विन प्री-लोडेड एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड सस्पेंशन दिए गए है। वहीं जावा में भी 35mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में ट्विन प्री-लोडेड एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड सस्पेंशन ही दिए गए है। यानी सस्पेंशन के मामले में दोनों ही मोटरसाइकिल एक जैसी है। वहीं डायमेंशन की बात करे तो रॉयल एनफील्ड की लंबाई 2,160mm, चौड़ाई 790mm और ऊंचाई 1090mm है और 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
व्हील्स और ब्रेकिंग
रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 के फ्रंट में 19 इंच के टायर है और रियर में 18 इंच का टायर दिया गया है वहीं जावा में फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच का व्हील साइज मिलता है। दोनों ही मोटरसाइकिल के फ्रंट में 280mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 158mm का ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। जावा की सभी मॉडल में ABS सिस्टम प्रोवाइड किया गया है जबकि रॉयल एनफील्ड की कुछ ही मॉडल में ABS सिस्टम मिलता है।
कीमत में मामले में कौन बेहतर
जावा तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, मैरून और ग्रे कलर में अवेलेबल है जबकि जावा 42 6 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है जिसमें तीन मैट फिनिश और तीन मैटिलिक कलर है। इन मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.55 लाख रुपए है। जावा की कीमत 1.64 लाख रुपए है, जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपए है जबकि फैक्ट्री कस्टम मॉडल पेराक की कीमत 1.89 लाख रुपए है यह सभी गाड़ियों की एक्स शोरूम कीमत है।
वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक मॉडल की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपए है। क्लासिक 350 (ड्रम ब्रेक्स) की कीमत 1.39 लाख रुपए है, क्लासिक 350 (डिस्क ब्रेक) की कीमत 1.47 लाख रुपए है और क्लासिक 350 ( ड्युअल चैनल ABS) की कीमत 1.62 लाख रुपए है।
हमारा ओपिनियन
दोनों ही मोटरसाइकिल रेट्रो लुक और पावरफुल इंजन से लैस है। प्योर रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल को पसंद करने वाले लोगों के लिए जावा मोटरसाइकिल एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है इसका डिजाइन, कलर ऑप्शन और कीमत इस मोटरसाइकिल को वैल्यू फॉर मनी बनाती है। वहीं रेट्रो लुक के साथ अगर मॉडर्न टच भी चाहिए तो रॉयल एनफील्ड एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। वैसे पावर के मामले में जावा मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड के कहीं ज्यादा आगे है लेकिन दोनों के फीचर्स में कोई खास अंतर नहीं देखने को मिलता।