कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे सस्ती कार है वेन्यू; ब्रेजा, नेक्सन, ईकोस्पोर्ट और XUV300 से मुकाबला

हुंडई की ऑल न्यू कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू भारतीय बाजार में आ चुकी है। इसके बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 11.11 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग इंजन वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, वेन्यू में E, S, SX, SX डुअल टोन, SX+ और SX(O) ऑप्शन मिलेंगे। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे सस्ती कार भी है। इन सभी कॉम्पैक्ट SUV का कम्पेरिजन करते देखते हैं, इनमें कौन बेहतर है।